महर्षि पंतजलि शिक्षण समिति द्वारा संचालित भिलाई काॅलेज ऑफ़ इन्फाॅर्मेशन टेक्नाॅलाजी, जामुल, भिलाई में एक भव्य परिसर में स्थित हैं । उच्च कोटि की उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक एवं नैतिक गुणों से युक्त विद्यार्थी का निर्माण करना हमारा उद्देश्य हैं । विगत कई वर्षों से महाविघालय में बी.एड,बी.कॉम.,बी.एस.सी.(कंप्यूटर साइंस ) एवं बी.सी.ए संकाय से उत्तीर्ण होकर छात्र - छात्राए कई संस्थाओं में कार्यरत् है । संस्थान में उच्च कोटि के शिक्षकों द्वारा शिक्षण प्रदान किया जाता है ।


 à¤®à¤¹à¤¾à¤µà¤¿à¤˜à¤¾à¤²à¤¯ अपने स्वयं के परिसर जामुल में सत्र 2011-12 से संचालित है । सत्र 2017-18 से डी.एल.एड पाठ्यक्रम की मान्यता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से प्राप्त हो गयी है तथा इसी सत्र से पी.जी.डी.सी.ए एवं डी.सी.ए की सम्बंधता विश्वविद्यालय से अपेक्षित है | नये शैक्षिणक सत्र से महाविघालय में औधोगिक क्षेत्रों की मांगों के अनुरूप नवीन पाठ्यक्रम संचालित करने की योजना है । 


हम वादा करते हैं कि हम उत्कृष्टता को बनाए रखने का हर संभव प्रयास करेंगे ।  

                                                    - डॉ. जी एस तिवारी